• Manusmriti Vishuddh – विशुद्ध मनुस्मृति By Ganga Prasad Upadhyay

    स्मृतियों या धर्मशास्त्रों में मनुस्मृति सर्वाधिक प्रामाणिक आर्ष ग्रन्थ है । मनुस्मृति के परवर्तीकाल में अनेक स्मृतियाँ प्रकाश में आयीं किन्तु मनुस्मृति के तेज के समक्ष वे अपना प्रभाव न जमा सकीं , जबकि मनुस्मृति का वर्चस्व आज तक पूर्ववत् विद्यमान है । मनुस्मृति में एक ओर मानव समाज के लिए श्रेष्ठतम सांसारिक कर्तव्यों का विधान है , तो साथ ही मानव को मुक्ति प्राप्त कराने वाले आध्यात्मिक उपदेशों का निरूपण भी है , इस प्रकार मनुस्मृति भौतिक एवं आध्यात्मिक आदेशों उपदेशों का मिला – जुला अनूठा शास्त्र है । 

  • Bodh Kathayen ( MAHATMA ANAND SWAMI SARASWATI )

    बोध कथाएं पढ़ने तथा सुनने से आध्यात्मिक शान्ति मिलती है , सद्बुद्धि के लिए प्रेरणा मिलती है , सद्धर्म और सदाचार के लिए उत्साह मिलता है , और ये सब – कुछ ऐसे रोचक ढंग से मिलता है कि सुनने या पढ़नेवाले का मन कभी ऊबता नहीं । इस रोचकता का सबसे बड़ा कारण है उनकी अतुल स्मरण शक्ति और उनका जीवनभर का क्रियात्मक अनुभव । वे जो बात कहते हैं , केवल एक दर्शनशास्त्री के तौर पर नहीं कहते , अपने अनुभव के आधार पर कहते हैं ।

Main Menu